aae771c5352ddb5b03fc9904694dfc39d778ce6d Death of a Salesman Summary in Hindi | Studylover ~ Study Lover

Death of a Salesman Summary in Hindi | Studylover

दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे एस ब्लॉग पोस्ट में । मैंने एस पोस्ट में आपको Death of a Salesman की Summary हिन्दी में बताई है । इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको Death of a Salesman अच्छें से समझ में आ जाएगी ।

Death of a Salesman Summary | Studylover
Death of a Salesman Summary | Studylover

Death of a Salesman

Death of a Salesman एक असफल बाप और उसके दो असफल बेटो की कहानी है | इस कहानी को Arthur Miller ने 1948 में लिखा था और इसे 1949 में प्रकाशित किया गया था | ये इतना सफल कहानी था की इसे 1949 में Pulitzer Prize मिला था | 

ये कहानी शुरू होती है Willy Loman नाम के एक बूढ़े आदमी से जो यात्रा करता है और ये एक यात्रा से अपने घर ब्रूकलिन लौटा | इसको वेतन नहीं मिलती है, ये लोगो के द्वारा दिए गए पैसो से जीता है और इसी पैसो से इसका घर भी चलता है | इसका एक बेटा है Biff नाम का जो की कई सालो से खेतो में काम कर रहा है और ये भी अपने घर लौट आया है | Biffअपनी जिंदगी जो नया रास्ता दिखाना चाहता है | इस Biff का एक छोटा भाई भी है यानि willy का छोटा बेटा जिसका की नाम Happy है जो की एक किराने की दुकान में काम करता है |अब क्या होता है की willy अपने पुराने दिनों को याद करता जब वो अपनी वयापार की यात्रा से अपने घर लौटता था और उसके दोनों बेटे उसके पास दौड़े चले आते थे और उन दोनों बच्चोंके लिए उनका बाप कोई हीरो से कम नहीं था | उस वक़्त willy का पडोसी Charley जो की एक सफल व्यापारी था और उसका बीटा Bernard जो की एक गंभीर स्टूडेंट था, रहा करते थे और अभी भी रहते है | willy की सोच अपने पडोसी से बिलकुल अलग थी | वह सोचता था की इन दोनों बाप और बेटो में प्राकृतिक कौशल की कमी है | willy समझता था की लोगो में किताबी ज्ञान से जादा सामाजिक ज्ञान होना जादा जरुरी है | willy अपने दोनों को भी यही सिखाता था | एक दिन charley, willy के घर आता है उसको देखने के लिए की क्या वो ठीक है और उसके बाद दोनों तास खेलने लगते है | तबही willy अपने भाई Ben जो की अब मर चूका है उसकी बाते करने लगता है जिसने १७ साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था और अपने हीरे का वयापार के लिए अफ्रीका और अलास्का चला गया था |

तब charley, willy को एक नोकरी देने का वायदा करता है, लेकिन willy को पता नहीं किस बात का घमंड है ये नोकरी करने से मन कर देता है लेकिन इसे charley से पैसे उधर मांगने में कोई शर्म आती | हर हफ्ते ये charley से पैसे मांगता है अपने घर खर्च के लीये | willy को बहुत पछतावा होता है जब वो अपने भाई Ben से खुद की तुलना करता है की काश वो भी अपने भाई के साथ हीरे का वयापार करने के लिए चला जाता तोह आज उसके परिवार की हालत ठीक होती | अब willy की पत्नी Linda, ये willy की बिगरती हुई दिमागी हालत के बारे में अपने दोनों बेटो को बताती है की उसके पिता यानि willy ने दो बार खुदकुशी करने की कोशिश की | ये सब सुन कर Biff फैसला लेता है की वो यही रहेगा अपने परिवार के साथ और अपने बॉस Oliver से कुछ पैसे उधर में लेगा | उन पैसो से वह एक खेल खुद के सामानों का वयापार शुरू करेगा अपने भाई और पिता के साथ में | willy अपने बेटे का ये विचार सुनकर बहुत हो गया |

Read Alsohttps://www.studylover.xyz/2021/01/The-Study-of-Poetry-Summary.html

अगली सुबह Linda की आग्रह पर willy अपने बॉस के पास गया न्यू यॉर्क के ऑफिस में कोई नोकरी मांगने ताकि वो अपने घर के आस-पास ही रहे और उसे जादा सफ़र न करना पड़े | willy की उम्र भी हो चुकी है तोह उसका जादा सफ़र करना ठीक नहीं है लेकिन willy का बॉस तोह मर चूका है और उसका बेटा अब वयापार संभल रहा है तोह उसने willy को काम देने से मन कर दिया | willy को काफी ख़राब लग रहा था तोह वह फिर से charley के ऑफिस गया पैसे मांगने के लिए | जहाँ वो charley के बेटे Bernard से मिला जो की एक सफल वकील बन चूका था | यही willy को याद आता है की उसका बीटा Biff भी कभी Bernard के साथ पढाई करता था और ये Bernard आज एक सफल वकील बन चूका है और biff आज कुछ भी नहीं |यहाँ willy के दोनों बेटे कुछ जुगाड़ करते है की आज रात को खाने पर वो अपने पिता से मिले लेकिन willy के आने से पहले Biff अपने भाई को बताता है कि उसके बॉस ने उसे उधर देने से मन कर दिया है फिर Happy उसे सलाह देता है की वो अपने पिता को झूट बोल दे ताकि उनकी उम्मीद न टूटे | willy वहा पर आता है खाना खाने लिए बैठता है और सबको बताता है की उसे काम से निकाल दिया गया है | यही पर biff और willy के बिच में बहस हो जाती है | willy उठ कर वाशरूम की तरफ जाता है तोह उसे याद आता है की उसकी वजह से biff की जिंदगी ख़राब हुई है, वो ये बात सोच-सोच कर परेशान हो जाता है तभीbiff और happy उस रेस्टोरेंट को छोड़ कर आने घर चले जाते है | जब ये दोनों अपने घर लौट कर आते है तब उनकी माँ Linda उन दोनों पर बहुत गुस्सा करती है की उन्होंने अपने पिता के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया |

biff को अपने किये गए बर्ताव पर बहुत शर्म आती है | वो अपने घर के पीछे जाता है जहाँ उसके पिता आधी रात में कुछ बिज लगा रहे थे और willy अपने भाई जो की मर चूका है उसकी आत्मा से बाते कर रहे है |willy सोच रहा था की अगर वो मर जाये तोह उसके इन्सुरंस के पैसे उसके परिवार को मिल जायेगा | वो ये सब सोच ही रहा था की तभी उसका बेटा biff भी वहा आकर willy से बहस करने लगता है की जिंदगी भर उसके पिता ने अपने परिवार को झूटे सपने दिखाए | इतना बोलकर biff वह से रोता हुआ चला जाता है | willy अब फैलसा कर लेता है की वो अपने परिवार के लिए अपनी जान दे देगा | वो अपनी गाड़ी लेकर जाता है और खुद का एक्सीडेंट करवा लेता है | biff अभी भी यही सोचता है की उसके पितेक असफल आदमी थे उन्होंने जिंदगी में कुछ नहीं किया और उनकी मृत्यु भी बिना किसी वजह से हुई |  

Previous
Next Post »
close