aae771c5352ddb5b03fc9904694dfc39d778ce6d Naga Mandala Summary in Hindi | StudyLover ~ Study Lover

Naga Mandala Summary in Hindi | StudyLover

दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे एस ब्लॉग पोस्ट में  मैंने एस पोस्ट में आपको Naga Mandala की Summary हिन्दी में बताई है  इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको Naga Mandala Summary अच्छें से समझ में आ जाएगी 

Naga Mandala Summary | StudyLover
Naga Mandala Summary | StudyLover

Naga Mandala Summary

रानी नाम की एक लड़की है जिसकी अभी नई-नई शादी हुई है अपन्ना नाम के आदमी के साथ । अपन्ना शादी के बाद भी रानी के साथ नहीं रहता है । अपन्ना को रानी में कोई भी दिलचस्पी नहीं है और वो अपना सारा समय रखेल के साथ बिताया करता है । अपन्ना की पत्नी जो कि रानी वो घर पर अकेली रहती है । रानी को इस बात से बहुत दुख होता है , वो इतना चाहती है कि उसका पती अपन्ना सिर्फ उसके साथ वक़्त गुजारे और उसके साथ मे रहे और रानी हर कीमत पर अपन्ना को पाना चाहती है । एक दिन रानी अपन्ना के खाने में वैशिकरण जड़ीबूटी मिला देती है । रानी को लगता है कि अगर अपन्ना जड़ीबूटी खा लेगा तो वो उसका हो जएगा , यानी अपन्ना रानी का हो जएगा । लेकिन बाद में रानी को लगता है कि ये सब जादु-टोन से या फिर इस जड़ीबूटी से अपने अपने पति को हासिल करना ठीक नही है । इस लिए रानी उस जड़ीबूटी में मिलाए हुए खाने को साँप के बिल में डाल कर आ जाती है । उस बिल के अंदर एक नाग होता है जो उस जड़ीबूटी वाले खाने को खा लेता है और उस खाने में जड़ीबूटी मिली होने के वजह से वह नाग अपन्ना का रूप धारण कर लेता है । वह साँप अपन्ना बन जाता है और रानी से हर रात में मिलने के लिए आना शुरू कर देता है ।  

रानी यह सब देखकर बहुत खुश होती है । मानो उसे जिंदगी में सब कुछ मिल गया हो । लेकिन रानी को ये नहीं पता होता है कि जो उससे रात को मिल रहा है वो अपन्ना नहीं बल्कि अपन्ना के रूप में एक नाग है । अब दोस्तो वो साँप रानी को गर्भवती बना देता है । रानी ये बात खुशी-खुशी अपने पति जो कि सच मे अपन्ना है उसको बताती है और ये खबर सुनने के बाद उसका होश उड़ जाता है । अपन्ना रानी पर धोका देने का आरोप लगा देता है और वो कहता है कि ,' इस बच्चे का पिता मैं नही हो सकता ' और फिर दोनों में लड़ाई हो जाता है । लड़ाई जब बढ़ जाता है तो ये बात गाँव की पंचायत तक पहुँच जाता है । पंचायत को जब भी पता लगाना होता था कि कोई इंसान सच बोल रहा है या फिर झुठ बोल रहा है तो पंचायत उस व्यक्ति को साँप के बिल में उसका हाथ डालने को बोला जाता था और माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलेगा तो साँप देवता उसको डस लेंगे यानी उसको काट लेंगे । 
यही प्रक्रिया रानी के साथ भी करवाई जाती है ये जानने के लिए वो सच बोल रही है या झूठ । 

Naga Mandala Summary

रानी साँप के बिल में हाथ डालती है और कहती है कि , " मैं अपने पति की वफादार हूँ , मैंने अपने पति के सिवा किसी पराये आदमी को छुआ तक नहीं है " और बिल में बैठे साँप देवता रानी को नहीं काटते है । लेकिन दोस्तो अपन्ना को अभी भी पूरा भरोसा नही है कि ये बच्चा उसका नहीं हो सकता , इसलिए अपनना रात को अपने घर के बाहर छुप जाता है और रानी की जसुसी करता है । हर रात की तरह इस रात भी नाग , अपन्ना का रूप धारण करता है और रानी के साथ रात गुजारने के लिए आता है । अपनना वही छुप कर यह सब देख रहा था और वह अपने हमसकल को देख कर हैरान हो जाता है । नाग पूरी रात रानी के साथ रहता है और सुबह होते ही वहाँ से जाने लगता है । अपन्ना को यह देख कर बहुत गुस्सा आ जाता है ।  नाग और अपन्ना के बीच लड़ाई हो जाता है । अपन्ना , नाग को जान से मार देता है और फिर नाग अपना असली रूप धारण कर लेता है । अब सारी गलत फेमी दुर हो जाती है और अपन्ना को भी सच्चाई का पता चल जाता है । उसको महसुस होता है कि वो कितना गलत था क्योंकि वो रानी के साथ ना रह कर एक रखेल के साथ रह रहा होता है । अंत मे अपन्ना रानी और उसके बच्चे को अपना लेता है । 
Previous
Next Post »
close