दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे एस ब्लॉग पोस्ट में । मैंने एस पोस्ट में आपको Naga Mandala की Summary हिन्दी में बताई है । इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको Naga Mandala Summary अच्छें से समझ में आ जाएगी ।
रानी यह सब देखकर बहुत खुश होती है । मानो उसे जिंदगी में सब कुछ मिल गया हो । लेकिन रानी को ये नहीं पता होता है कि जो उससे रात को मिल रहा है वो अपन्ना नहीं बल्कि अपन्ना के रूप में एक नाग है । अब दोस्तो वो साँप रानी को गर्भवती बना देता है । रानी ये बात खुशी-खुशी अपने पति जो कि सच मे अपन्ना है उसको बताती है और ये खबर सुनने के बाद उसका होश उड़ जाता है । अपन्ना रानी पर धोका देने का आरोप लगा देता है और वो कहता है कि ,' इस बच्चे का पिता मैं नही हो सकता ' और फिर दोनों में लड़ाई हो जाता है । लड़ाई जब बढ़ जाता है तो ये बात गाँव की पंचायत तक पहुँच जाता है । पंचायत को जब भी पता लगाना होता था कि कोई इंसान सच बोल रहा है या फिर झुठ बोल रहा है तो पंचायत उस व्यक्ति को साँप के बिल में उसका हाथ डालने को बोला जाता था और माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलेगा तो साँप देवता उसको डस लेंगे यानी उसको काट लेंगे ।
यही प्रक्रिया रानी के साथ भी करवाई जाती है ये जानने के लिए वो सच बोल रही है या झूठ ।
Naga Mandala Summary
रानी साँप के बिल में हाथ डालती है और कहती है कि , " मैं अपने पति की वफादार हूँ , मैंने अपने पति के सिवा किसी पराये आदमी को छुआ तक नहीं है " और बिल में बैठे साँप देवता रानी को नहीं काटते है । लेकिन दोस्तो अपन्ना को अभी भी पूरा भरोसा नही है कि ये बच्चा उसका नहीं हो सकता , इसलिए अपनना रात को अपने घर के बाहर छुप जाता है और रानी की जसुसी करता है । हर रात की तरह इस रात भी नाग , अपन्ना का रूप धारण करता है और रानी के साथ रात गुजारने के लिए आता है । अपनना वही छुप कर यह सब देख रहा था और वह अपने हमसकल को देख कर हैरान हो जाता है । नाग पूरी रात रानी के साथ रहता है और सुबह होते ही वहाँ से जाने लगता है । अपन्ना को यह देख कर बहुत गुस्सा आ जाता है । नाग और अपन्ना के बीच लड़ाई हो जाता है । अपन्ना , नाग को जान से मार देता है और फिर नाग अपना असली रूप धारण कर लेता है । अब सारी गलत फेमी दुर हो जाती है और अपन्ना को भी सच्चाई का पता चल जाता है । उसको महसुस होता है कि वो कितना गलत था क्योंकि वो रानी के साथ ना रह कर एक रखेल के साथ रह रहा होता है । अंत मे अपन्ना रानी और उसके बच्चे को अपना लेता है ।

ConversionConversion EmoticonEmoticon