दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे एस ब्लॉग पोस्ट में । मैंने एस पोस्ट में आपको The Old Man and The Sea की Summary हिन्दी में बताई है । इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको The Old Man and The Sea Summary अच्छें से समझ में आ जाएगी ।
ये एक काल्पनिक नॉवेल है । इसे 1951 में लिखा गया था और 1952 में प्रकाशित करवाया गया था । इस नॉवेल जो जगह के बारे में बात की गई है वो है Cuba और Gulf of Mexico । इस कहानी की शुरुआत होती है , हवाना में स्थित एक समुद्र के किनारे से । वहाँ पर सेंटिआगो नाम का बुढा मछवारा मछली पकड़ता है । इस मछवारे की पत्नी अब नहीं रही । वह अब अकेला है और यह मछवारा 34 दिनों से एक भी मछली नहीं पकड़ पाया है । इसके लिए यह बहुत शर्म की बात है । इसके साथ एक लड़का है मेनोलिन नाम का । इसी के साथ वह मछली पकड़ता है । इस लड़के के परिवार वाले इसको कोई अच्छा मास्टर पकड़ लेने के लिए कहते है क्योंकि ये खुद तो 84 दिनों से मछली नहीं पकड़ पाया है तो तुम्हे क्या मछली पकड़ना सिखाएगा । लेकिन मेनोलिन की मदद करता है रोजाना उसकी नाव को समुद्र में उतारने और चढ़ाने में । मेनोलिन सेंटिआगो के साथ मछली पकड़ने नहीं जाता लेकिन फिर भी वह इस बूढ़े आदमी की मदद करता है । इसको खाना और कपड़े लाकर देता है , बदले में सेंटिआगो मेनोलिन को अपने पुराने दिनों की कहानियाँ सुनाता है । हर रात सेंटिआगो अफ्रीका के समुद्री तट पर शेर के सपने देखता है और मेनोलिन को उसके घर से अपने काम पर ले आता है । 85th दिन सुबह मेनोलिन सैंटियागो की मदद करता है उसकी नाव को पानी मे उतारने के लिए । अब सेंटिआगो क्या करता है , अपनी नाव को गल्फ ऑफ मेक्सिको की तरफ ले जाने की सोचता है और मछली को पकड़ने के लिए पानी मे अपना मछलियों का चारा डाल देता है ।
जहाँ ये पिछले एक सप्ताह से मछली पकड़ने की कोशिश कर रहा है । अब आखिर में उसने दोपहर के वक़्त , एक दस पाउंड की टूना मछली को पकड़ा और फैसला किया कि वो इस मछली को खायेगा । अभी ज्यादा वक़्त नहीं हुआ था कि उसी समय उसकी रस्सी में एक झटका लगा , उसे लगा की चारे में बड़ी सी मर्लिन मछली फसी है । मर्लिन एक बहुत बड़ी मछली होती है और यह इतनी बड़ी मछली है कि सेंटिआगो इसको खींच नहीं पा रहा है । इसके बदले में वो मछली ही सेंटिआगो की छोटी सी नाव को खींच कर ले जा रही है । जैसे - जैसे दिन बीत रहा था सेंटिआगो के मन मे उस मछली को खाने की इच्छा और भी बढ़ रही थी । सेंटिआगो ने फैसला किया कि वो इस बड़ी सी मछली को हाथ से जाने नहीं देगा । अब रात हो गई और दूसरे दिन का सूरज निकल आया । अब मर्लिन मछली सेंटिआगो के कांटे वाले चारे को ज़ोर - ज़ोर से खींचना शुरू कर देती है । जैसे - जैसे वो मछली रस्सी खींच रही है वैसे - वैसे उस कांटे वाले रस्सी से सेंटिआगो के हाथ कट रहे है । सेंटिआगो ने अपने हाथ को साफ किया , उसको संभाला तभी मर्लिन मछली पानी में से उछल कर बाहर आ गयी ।
The Old Man and The Sea Summary
सेंटिआगो ने देखा ये बहुत बड़ी मछली है और आज तक उसने इतनी बड़ी मछली नहीं देखी थी । सेंटिआगो सोचता है कि वो इतनी बड़ी सी मछली को मार भी पाएगा या नहीं । फिर वह सोचता है कि अगर उसकी जगह उसका हीरो जोए दिमाग्गियो होता तो वो क्या करता । फिर सेंटिआगो क्या करता है कि अपने भाले से उस मछली को मार देता है और उस मछली को अपनी नाव के किनारे में बाँध देता है और अपनी नाव को क्यूबा के तरफ ले जाना शुरू कर देता है । अब घर जाते वक़्त तीसरे दिन मर्लिन मछली की खून की खुशबू से शार्क आकर्षित हो जाती है और शार्क मर्लिन का माँस खाने के लिए आ जाती है । सेंटिआगो बिना सोचे समझे उस शार्क से लड़ने लगता है । उसको अपने भाले से मार देता है लेकिन आगे चल के और भी शार्क आ जाती है । सेंटिआगो ने मर्लिन को बचाने के लिए बहुत कोशिश करता है लेकिन वो शार्क मर्लिन का सारा माँस खा जाती है । जैसे - तैसे करके सेंटिआगो किनारे पर पहुँचा जहाँ सब लोग सो रहे थे तो उसने क्या किया कि मर्लिन का बचा हुआ हिस्सा जो शार्क ने छोड़ दिया था उसे वह अपनी नाव से निकालकर किनारे में ले आया और जा कर अपनी झोपड़ी में सो गया । अगले दिन मेनोलिन जब उसकी झोपड़ी में आया तो वो सेंटिआगो को देखकर बहुत खुश हुआ लेकिन जब उसने सेंटिआगो के हाथ मे लगे चोट को देखा तो वह रोने लगा । अब बाहर क्या हुआ बहुत सारे मछवारे का भीड़ इकट्ठा हो गयी उस मर्लिन के मरे हुए कंकाल को देखने के लिए । कुछ लोग तो उसे शार्क समझ रहे थे । अब मेनोलिन ने सेंटिआगो से कहा कि उसके परिवार ने उसे जो कुछ भी कहा हो उसपे ध्यान न दे और मेनोलिन अब से उसके साथ मछली पकड़ने आएगा । सेंटिआगो वापस से सो गया और शेर के सपने देखने लगा ।

ConversionConversion EmoticonEmoticon