aae771c5352ddb5b03fc9904694dfc39d778ce6d The Death of the Hired Man Summary | StudyLover ~ Study Lover

The Death of the Hired Man Summary | StudyLover

दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे एस ब्लॉग पोस्ट में । मैंने एस पोस्ट में आपको The Death of the Hired Man की Summary हिन्दी में बताई है । इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको The Death of the Hired Man Summary अच्छें से समझ में आ जाएगी ।

ये एक बहुत ही साधारण कविता है । Robert Frost में यह गुण थी कि वो असान शब्दों में गहरी बात कहने का हुनर रखते थे । शाम का समय है और वारेन काम पर से आने वाला है । मैरी थोड़ी परेशान है और कुछ सोच रही है । दरअसल उनका एक नौकर था शैलेश नाम का और अब वह उनके घर वापस आ गया है और मैरी को उसकी हालत देख कर बहुत चिंता हो रही है । शैलेश बहुत बूढा हो चुका है और अब वह इस काबील भी नही है कि वह कुछ बोल सके । मैरी को अपने पती के कदमों की आवाज़ आती है । वह तुरंत बाहर जाती है अपने पती वारेन को लेने के लिए और उसे बताती है कि शैलेश अब वापस आ चुका है । वह धीरे से जाकर वारेन के कान में कहती है 'शैलेश इज बैक' और यह सुनकर वारेन गुस्सा हो जाता है । उसका बरताव देखकर मैरी तुरंत दरवाज़ा बंद कर देती है ताकी शैलेश वारेन की बात ना सुन पाए । मैरी वारेन से आग्रह करती है थोड़ी नम्र और दया की दृष्टि से शैलेश को देखे । इस पर वारेन कहता है मैंने कब शैलेश के साथ कुछ बुरा किया गई लेकिन मैं उसे अब नहीं रखने वाला क्योंकि पिछली बार मैंने शैलेश को समझाया था कि तुम हमे छोर कर मत जाना लेकिन वो फिर भी चला गया । वो कहता है कि इस उम्र में उसे कौन रखेगा , वह अब किसी काम का नही है । वो हमेशा उस वक़्त काम छोड़ कर चला जाता है जब मुझे उसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है और अब मैं उसको अपने पास रखने के लिए पैसा खर्च नहीं कर सकता । वारेन मैरी की बिल्कुल भी नहीं सुनता । उसे सबसे ज़्यादा गुस्सा इस बात पर है कि शैलेश अपनी ज़िम्मेदारी को नही समझता और जब उसे हमारा ख्याल नहीं था तो हम उसका ख्याल क्यों करे । मैरी वारेन को चुप कराती है वो कहती है कि शैलेश सुन लेगा , इतनी ज़ोर से मत बोलो । 

The death of the hired man summary

मैरी को डर है कि शैलेश वारेन की बतमीज़ी को ना सुन ले और उसे बुरा ना लग जाये जिस पर वारेन कहता है कि मैं चाहता हूँ कि शैलेश ये सब सुन ले । मैरी वारेन को बताती है कि शैलेश बिल्कुल थका हुआ यहाँ आया था । मैं तो शूरूआत में उसे पहचानी भी नही । वह इतना बीमार और बूढ़ा हो गया है कि उससे अब कुछ बोला भी नहीं जा रहा है । वारेन ये सब सुनकर हँसने लगता है । उसे हँसी इसलिए आती है कि शैलेश की हालत इतनी खराब है कि उससे बोला भी नहीं जा रहा है । ऐसी हालत में वो उसके घर कैसे काम कर सकता है । मैरी इस बार वारेन पर गुस्सा हो जाती है । मैरी कुछ बीते हुए घटनाये वारेन को याद दिलाती है जब शैलेश ने उन्हें अपने काम से खुश किया था । लेकिन वो सब बातें वारेन के लिए मज़ाक से ज्यादा कुछ भी नहीं है । वारेन पास में रखी एक लकड़ी उठाता है और उसके दो टुकड़े कर देता है , इससे पता चलता है कि वारेन कितना परेशान हो चुका है । अब वारेन और बर्दाश्त नहीं कर सकता है लेकिन मैरी आखरी बार वारेन से कहती है कि शैलेश यहाँ पर चैन से मारने के लिए आया है । ये सुनकर वारेन का पत्थर जैसा दिल पिघल गया । यहाँ पर दिल के साथ - साथ समय भी बदल जाता है । शाम जा रही है और रात आने वाली है । 

मैरी आगे कहती है कि शैलेश का एक भाई है जो बैंक में एक डायरेक्टर है और बहुत अमीर है । लेकिन शैलेश वहाँ ना जा करके अपनी जिंदगी के आखरी वक़्त हमारे पास बिताने आया है । वारेन का दिल अब पूरी तरह पिघल गया । मैरी वारेन को कहती है वो शैलेश को देखे । मैरी बहुत परेशान है शैलेश की हालत को देखकर । वारेन शैलेश को देखने के लिए अंदर जाता है और वह जब चुप - चाप वापस आता है तो मैरी परेशान होकर पूछती है कि क्या हुआ । वारेन सिर्फ एक वर्ड कहता है और वो एक वर्ड होता है डेड । इसके बाद दोनों पति पत्नी के बीच जो भी लड़ाई झगड़ा था वह खत्म हो जाता है । 
Previous
Next Post »
close