दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे एस ब्लॉग पोस्ट में । मैंने एस पोस्ट में आपको The Lost dances of Cranes की Summary हिन्दी में बताई है । इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको The Lost dances of Cranes Summary अच्छें से समझ में आ जाएगी ।
The Lost dances of Cranes
Juliet Wilson प्रकृति से बहुत ज्यादा प्यार करती थी । वो एक पर्यावरणवादी थी । पर्यावरणवादी का मतलब होता है कि जो अपने आस-पास के प्रयावरण और वातावरण का ख्याल रखता है । इस कविता में लेखिका ने ये बात बताने की कोशिश की है कि किस तरह से मनुष्य प्रकृति को नुकसान पहुँचा रहे है । किस तरह से जंगल को काट कर बड़े-बड़े बिल्डिंग बनाये जा रहे है और किस तरह से जंगल अब पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर आ गई है क्योंकि जगह - जगह फ़ैक्टरी लगाए जा रहे है । चलिए मैं आपको पूरी कविता लाइन से समझाता हूँ ।
The Lost dances of Cranes Summary
Your Fields are Empty Now
तुम्हारा मैदान अब खाली हो चुका है । लेखिका यहाँ पर पंछियों को कह रही है कि तम्हारा मैदान अब खाली हो चुका है । इन फ़ील्ड्स में अब कोई भी हरियाली नहीं है कोई भी पेड़ पौधे नहीं है ।
Only your ghosts dance,
अब तो इस मैदान में सिर्फ तुम्हारा भूत ही डांस करता है क्योंकि अब तुम नहीं सिर्फ तुम्हारा भूत आता है । लेखिका पंछियों को बोल रही है कि तुम लोगो के ना आने से ये मैदान अब खाली हो चुका है और सिर्फ तुम्हारा भूत आ कर यहाँ पर डांस करता है ।
While cranes of another kind dance into being.
अब यहाँ पर कोई दूसरी तरह की क्रेन्स आ कर डांस करती है । दोस्तो, क्रेन्स के दो मतलब होते है एक क्रेन्स का मतलब पंछी होता है और दूसरी क्रेन्स का मतलब ऐसी मशीन जो बिल्डिंग बनाने के काम आती है । लेखिका आगे कहती है अब इन मैदान में दूसरी तरह की क्रेन्स आ कर डांस करती है । जंगल मे ये वाली क्रेन्स आती है और आवाज़े करती है ।
All that remain of you are,
A fading crackle of your energy and some grainy video footage.
लेखिका उन पंछियों को बोलती है कि तुम जो थोड़े बहुत बचे हुए हो वो आवाज़ भी गायब होते जा रही है । फेंडिंग का मतलब होता है धीरे - धीरे खत्म हो जाना । तुम्हारी पहचान अब सिर्फ वीडियो और फ़ोटो में रह गयी है ।
That people in the new cities
Will watch to marvel, at the wonders of the world.
ये शहर में रहने वाले लोग जब इन पंछियों को देखेंगे तो इन्हें एक चमत्कार से कम नहीं लगेगा जब ये इन पंछियों को अपने आसपास उड़ता हुआ देखेंगे । क्योंकि पंछिया धीरे - धीरे शहर से गायब होती जा रही है और जब आप इन पंछियों को उड़ता हुआ देखेंगे तब आप हैरान हो जाएंगे और आपको ऐसा लगेगा कि यह एक चमत्कार है ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon