aae771c5352ddb5b03fc9904694dfc39d778ce6d A Modest Proposal Summary In Hindi | StudyLover ~ Study Lover

A Modest Proposal Summary In Hindi | StudyLover

दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे एस ब्लॉग पोस्ट में | मैंने एस पोस्ट में आपको A Modest Proposal की Summary हिन्दी में बताई है | इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको A Modest Proposal Summary अच्छें से समझ में आ जाएगी |

A Modest Proposal Summary | StudyLover
A Modest Proposal Summary | StudyLover

A Modest Proposal Summary

इस कहानी में बहुत ही कड़े सब्दो का इस्तेमाल किया गया जो कि काफी अपमानजनक है । इस कहानी को Jonathan swift के द्वारा लिखा गया है और इस कहानी का पूरा नाम है " A Modest Proposal For Preventing the Children of Poor People From Being a Burthen to their Parents or Country, and for making them beneficial to the Public " . इस कहानी के जो लेखक है यानी Jonathan Swift ने Ireland की सरकार की आलोचना की है । क्योंकि Ireland की सरकार अपने गरीब बच्चों को खाना नही दे पा रही थी । गरीब बच्चों का ध्यान नही रख पा रही थी । गरीब बच्चों की हालत बहुत ख़राब हो गयी थी और वह भूखे मर रहे थे । तोह सरकार असमर्थ थी इन बच्चों को बुनियादी सुविधा देने के लिए। ये बच्चे रोड के किनारे भीख मांगते थे । इस बात से Jonathan Swift बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए थे । 

उन्हें बहुत दुख था बच्चों की हालत देखकर इसलिए Jonathan Swift ये हास्य व्यंग्य (Satire) कहानी लिखते है जिसका नाम है " A Modest Proposal " । Jonathan swift को master of Satire कहा जाता है । और यह जो कहानी है वो भी एक हास्य व्यंग्य है । हास्य व्यंग्य का मतलब होता है कि हम सरकार की, समाज की आलोचना करते है लेकिन उसमे हास्य होता है । हम मनोरंजन के जरिये किसी की आलोचना करते है । ऐसा भी कहा जाता है कि लेखक की दीमाग की हालत ठीक नही थी। वह मानसिक रूप से परेशान थे और डिप्रेशन में थे। लेखक जब Ireland के बच्चों की यह हालत देखते है तब वह एक प्रस्ताव रखते है सरकार के सामने में और यह जो प्रस्ताव है इस कहानी में वो यह है कि जो बच्चे एक साल के हो जाते है उन्हें कसाई खाना में भेज देना चाहिए । उनका कत्ल करके उनके माँस को होटल में पकवाना चाहिए । यह सबसे अच्छा तरीका है और इस तरीके से बहुत सारे फायदे होंगे । लेखक ऐसा कुछ भी नही चाहते थे, वो सरकार की सिर्फ आलोचना कर रहे थे, क्योंकि सरकार असमर्थ है गरीब बच्चों को कुछ भी सुविधाएं देने में। 

पहला फायदा यह है कि Ireland में जनसंख्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है । तोह जब बच्चे मर जायेंगे फिर जनसंख्या क़ाबू में आ जाएगी । दूसरा फायदा यह है कि उन बच्चों के जो माँ बाप है उनकी भी उनकी भी इनकम (आय) हो जाएगी । उनको भी पैसे मिलेंगे । वे अपने बच्चों को बेच देंगे और उनकी काफी पैसे भी मिलेंगे । तीसरा फायदा यह है कि जो अमीर लोग है जिनके पास बहुत पैसा है उनको स्वादिस्ट और लज़ीज़ कहना खाने को मिलेगा । चौथा फायदा यह है कि जो बच्चों की माँ उनकी समाज मे इज़्ज़त और भी बढ़ जाएगी क्योंकि औरतें ही बच्चों को जन्म देती है , इस तरह से इनकी आमदनी और भी बढ़ जाएगी । पांचवा फायदा यह है कि बेरोज़गारी कम होगी । सरकार को बच्चों को रोजगार देने की जरूरत नही पड़ेगी । 

Read Alsohttps://www.studylover.xyz/2021/01/The-Study-of-Poetry-Summary.html

काफी कड़े सब्द इस्तेमाल किये है Jonathan swift ने । वो आगे कहते है जितने भी कमज़ोर बच्चे है जिनके शरीर मे मांस की कमी है उन सब को खिलाओ पिलाओ मोटा ताज़ा करो और जब बच्चे मोटे ताज़े होंगे तब Ireland के अमीर लोग उन सबको खा सकेंगे । लेखक आगे लिखते है ये मासूम बच्चों का मांस खा कर इन अमीर लोगो का पेट भर जाएगा फिर इन सब की भूख खत्म हो जाएगी । वो आगे मांस पकाने के तरीके भी बताते है । लेखक कहते है कि मांस को गर्म तेल में तल सकते हो,रोअस्त (भून) सकते हो और उबाल भी सकते हो । हेस चाहो वैसे पका सकते हो । वह आगे कहते आने वाले समय मे रसोइया भी इस मांस को पकाने में माहिर हो जाएंगे । लेखक यह भी बताते है किस बच्चे का कितना दाम होना चाहिए । जिस तरह मंडी में सब्जी बेची जाती है उसी तरह इन बच्चों को भी बेचा जा चाहिए । इसे Ireland की अर्थव्यवस्था भी ठीक हो जाएगी और जो इन बच्चों के माँ बाप है वो भी अपने बच्चों का खयाल रखना सुरु कर देंगे । क्योंकि उन माँ बाप को अपने बच्चों से पैसे मिलेंगे ।

दोस्तों में आशा करता हु आपको ये पोस्ट A Modest Proposal Summary पढ़ कर अच्छा लगा होगा और आपको A Modest Proposal का Summary समझ में आ गया होगा |

Oldest
close