aae771c5352ddb5b03fc9904694dfc39d778ce6d His First Flight Summary in Hindi | StudyLover ~ Study Lover

His First Flight Summary in Hindi | StudyLover

दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे एस ब्लॉग पोस्ट में । मैंने एस पोस्ट में आपको His First Flight की Summary हिन्दी में बताई है । इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको His First Flight Summary अच्छें से समझ में आ जाएगी ।
His First Flight Summary | StudyLover
His First Flight Summary | StudyLover

His First Flight Summary

एक नन्हा Seagull अपने घर मे अकेला था । उसकी दो बहने और भाई पहले ही उड़ चुके थे । वह नन्हा seagull उड़ने से बहुत डरता था । कैसे भी जब वह आगे दौड़ता और पंख फड़फड़ाने की कोशिश करता वह डर जाता। उसका घर एक चट्टान पर था जिसके नीचे एक बड़ा सा समुद्र था। वह सोचता था की उसके पंख उसे संभाल नही पाएँगे ओर वह गिर जाएगा । इसलिए वह अपना मुख फेर कर अपनी घर की ओर दौड़ पड़ता थ, जहाँ पर वह रात में सोता था। यहाँ तक कि उसकी छोटी बहन जिसके पंख उससे बहुत छोटे थे , वह भी किनारे पर जाती और पंख फड़फड़ाकर उड़ान भर लेती थी। लेकिन वह यह सब करने में असमर्थ था। वह साहस जुटा नही पा रहा था , ताकि वह एक बार चट्टान से कूदे और अपने पंख फैलाकर हवा में उड़ जाए। उसके माता पिता उसे हमेशा बुलते थे । वह उसे डाटते भी थे । वह उसे चेतावनी देते की या तो तुम वहां चट्टान पर भूके मरो , या फिर हमारे साथ आ कर पूरी दुनिया देखो, इसे पहचानो , अपने खाना खोजो , सबके साथ खेलो और अपने भाई और बहनों के साथ घूमो। वरना तुम वहा रहकर अपनी ज़िंदगी खो दोगे। लेकिन वह सोच रहा था कि वह यह सब जो कर रहा है वह अपनी ज़िन्दगी के लिए ही तो कर रहा है। यह सब हुए अब 24 घंटे बीत चुके थे। 

उसके बाद से उसे कोई भी नज़र नही आने लगा । पूरे दिन उसने अपने माता पिता को उड़ते देखा । वह दोनो उस नन्हे seagull के भाई और बहनों को नई -नई उड़ने के तरीके सीखा रहे थे। वह उन्हें मछली पकड़ने की कला में निपुण बना रहे थे। उसने पूरी सुबह अपने परिवार को एक दूसरी चट्टान पर जाते देखा। लेकिन वह कुछ भी नही कर सकता था। सब उसे दड़पोक समझते थे। दूसरी सुबह , सूर्य उदय हुआ। उसे बहुत तकलीफ़ हुई क्योंकि उसने पूरी रात कुछ भी नही खाया था। वह थोड़ी हिम्मत करके किनारे तक गया लेकिन उड़ नही सका। उसने अपने एक पैर को अपने पंख से छुपा लिया, और आँखें मूंद कर वही बैठ गया। तब तक उसका पूरा परिवार आ चुका था , लेकिन किसी ने व उस पे कोई ध्यान नही दिया। सब उसे ignore कर रहे थे। उसने अपने दोनों बहनों ओर भाई को एक दूसरे चट्टान पर सोते हुए देखा । पूरे परिवार में केवल उसकी माँ उसे देख रही थी। उसकी माँ ने मछली का एक टुकड़ा तोड़ा और अपने पैरों के सामने रख दिया । फिर वह अपनी चोंच को पत्थर पर घिस कर तेज़ करने लगी। मछली को देख कर जैसे वह नन्हा seagull पागल ही हो गया। उसे मछली खाने में बहुत आनंद आता था। उसने "गा, गा, गा," चिल्लाया ताकि वह अपनी माँ से कुछ खाने को मांग सके। 


उसकी माँ ने उसे कोई जवाब नही दिया। उसकी माँ ने उस मछली के टुकड़े को उठाया और उसके चारों ओर घूमने लगी । उस नन्हे seagull की माँ ने मछली को उसके नज़दीक लाया परन्तु उसे दिया नही। उसने मछली को अपनी चोंच में ही रखा था । उस नन्हा Seagull ने कुछ देर तक इन्तज़ार किया , और क्योंकि वह भूख से पागल हो रहा था , उसने मछली की ओर छलांग मार दी । वह जोर से चिल्ल्या । उसे बहुत डर लग रहा था और उसके दिल ने अब काम करना बंद कर दिया था , वह कुछ भी नही सुन पा रहा था । उसी समय उसके प्रतिकूल हवा बहने लगी । उसकी पंख हवा को काट रही थी । वह यह सब महसूस कर पा रहा था और उसने अपना पूरा पंख फैलाया और हवा के साथ बहने लगा । अब उसे कोई डर नही था । वह खुशी के मारे " गा , गा ,गा ,गा ,गा " चिल्लाने लगा । उसकी पंख आवाज करते हुई जा रही थी । उसने अपनी माँ को आवाज दिया । उसकी बहनो और भाई ने उसे घेर लिया और सब खुशी के गीत गा रहे थे । वह नन्हा Seagull पूरी रात से भूखा था । उसने समुद्र में एक छलांग लगाई ताकि वह एक मछली को पकड़ सके । लेकिन उसे लगा कि वह डूब रहा है । 

सब घबरा गए लेकिन वह पानी मे तैर रहा था । वह अब थक गया था । वह खुशी के मारे चिल्लाने लगा । इस तरह उस नन्हे Seagull ने पहली उड़ान भरी ।

दोस्तों में आशा करता हु आपको ये पढ़ कर अच्छा लगा होगा और आपको His First Flight का Summary समझ में आ गया होगा |
Previous
Next Post »
close