दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे एस ब्लॉग पोस्ट में । मैंने एस पोस्ट में आपको The Study Of Poetry की Summary हिन्दी में बताई है । इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको The Study Of Poetry Summaryअच्छें से समझ में आ जाएगी ।
The Study Of Poetry Summary
Matthew Arnold जो कि 19th Century के Critick थे और उनके द्वारा ये कहानी " The Study Of Poetry " लिखी गयी है । Arnold बहुत ही अच्छे लेखक थे । जिन्होंने सामाजिक,सांस्कृतिक जैसे बहुत सारे मुद्दों पर लिखा है । इनकी एक बहुत ही अच्छी कविता है जिसका की नाम है " Dover Beach " ।The Study Of Poetry में लेखक ने Art of Poetry की आलोचना की है और इसके साथ साथ इन्होंने Art of Critism की भी आलोचना की है । लेखक कहते है कि हमे कविता की गंभीरता, गहराई और कीमत को समझना चाहिए । कविता समाज को आइना दिखती है और विज्ञान भी कविता के बिना अधूरा है । धर्म और दर्शन कविता के मार्गदर्शक है । मनुष्य अपने आराम और संतुष्टि कविता में ढूंढता है । जब भी कोई कविता पढ़ता है तो वह तीन तरीके से कविता को समझता है कि यह कविता अच्छे तरीके से लिखी गयी है यह नही । यह है तीन तरह के एस्टीमेट
- Real estimate
- Historic estimate
- Personal estimate
arnold कहते है, यह जो real estimate यानि की सच्चा आंकलन है उसको ज्यादा support करता है .
लेकिन इसके साथ साथ वह यह भी कहता है की यह स्वभाविक है की हम historic estimate और personal estimate के द्वारा real estimate को दबाते है क्युकी Personal estimate जब हम करेंगे तोह Poetry पढ़ते वक़्त उसका मतलब निकलते वक़्त उस poetry को अपने पसंद और नापसंद को देखेंगे जब की Historic estimate के साथ भी ऐसा ही होता है की हमलोग उस समय की परिस्थिती को देखते है की जब कविता लिखी गयी होगी लेकिन real estimate कोई नहीं करता | लेखक इसी real estimate यानि सच्चे आंकलन को support करता है ! अब यहाँ लेखक यह भी कहता है जो कवी होता है उसको अपनी poetry और जो poetry को पढता है उसके प्रति इमानदार होना चाहिए | वही कविता पढने वाले से भी कहता है की कुछ भी पढो तोह एकदम सतर्क रह करके पढो मतलब की जो poetry है उसकी कमियों को बिना देखे स्वीकार मत करो ! इसके साथ साथ arnold कविता लिखने वालो से कहता है अगर एक कोई classic कवी होगा ना तोह वो अपने कविता पढने वालो को ऐसी कविता लिख कर देगा जिसको पड़ने के बाद कविता पढने वालो को मज़ा आ जाये | arnold के अनुसार यह जो तीन Estimate है इसमें जो historical estimate है ये पुराने कवी पढने में नुकसान पहुचता है वही जो ये personal estimate है ये नए कवी को पढने में नुकसान पहुचाता है |
लेकिन इसके साथ साथ वह यह भी कहता है की यह स्वभाविक है की हम historic estimate और personal estimate के द्वारा real estimate को दबाते है क्युकी Personal estimate जब हम करेंगे तोह Poetry पढ़ते वक़्त उसका मतलब निकलते वक़्त उस poetry को अपने पसंद और नापसंद को देखेंगे जब की Historic estimate के साथ भी ऐसा ही होता है की हमलोग उस समय की परिस्थिती को देखते है की जब कविता लिखी गयी होगी लेकिन real estimate कोई नहीं करता | लेखक इसी real estimate यानि सच्चे आंकलन को support करता है ! अब यहाँ लेखक यह भी कहता है जो कवी होता है उसको अपनी poetry और जो poetry को पढता है उसके प्रति इमानदार होना चाहिए | वही कविता पढने वाले से भी कहता है की कुछ भी पढो तोह एकदम सतर्क रह करके पढो मतलब की जो poetry है उसकी कमियों को बिना देखे स्वीकार मत करो ! इसके साथ साथ arnold कविता लिखने वालो से कहता है अगर एक कोई classic कवी होगा ना तोह वो अपने कविता पढने वालो को ऐसी कविता लिख कर देगा जिसको पड़ने के बाद कविता पढने वालो को मज़ा आ जाये | arnold के अनुसार यह जो तीन Estimate है इसमें जो historical estimate है ये पुराने कवी पढने में नुकसान पहुचता है वही जो ये personal estimate है ये नए कवी को पढने में नुकसान पहुचाता है |
तोह यही पे arnold ने एक touch stone method दिया है | ये कविता को दुसरे कविता से तुलना करने का विज्ञानिक तरीका है | ये एक बहुत ही प्रसिद तरीका है ! अब आगे arnold french कविता के बारे में बताता है की किस तरह से french कविता का england पर प्रभाव हुआ | उसने उत्तरी french और दक्षिणी french की कविता में अंतर बताया | दक्षिणी french की कविता का प्रभाव सिर्फ italian की कविताओ पर हुआ था जबकि उत्तरी french की कविता ने पुरे यूरोप को प्रभावित किया था | लेखक आगे कहते है ये सब कविता में गंभीरता और सच्चाई की कमी हुआ करती थी । इसके बाद लेखक बात करते है Geoffrey Chaucer की जो इटालियन और french साहित्य से प्रभावित थे और chaucer का जो कविता में दबदबा था वो Real Estimate का नतीजा था ना कि Historical Estimate का । इसी के साथ साथ लेखक और भी प्रसिद्ध कवियों के बारे में बात करेंगे,तारीफ़ करेंगे लेकिन कोई फैसला नही करेंगे । Arnold ने अच्छे से कविता की जानकारी ली है और इसी के साथ कविता पढ़ने वाले को सलाह दी है कि जो भी पढ़ो हमेशा सोच समझ कर पढ़ो ।

ConversionConversion EmoticonEmoticon