दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे एस ब्लॉग पोस्ट में । मैंने एस पोस्ट में आपको Kubla Khan की Summary हिन्दी में बताई है । इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको Kubla Khan Summaryअच्छें से समझ में आ जाएगी ।
![]() |
| Kubla Khan Summary |
लेखक जब ये कविता लिख रहे थे तब वो बहुत ही ज्यादा बीमार थे और बीमारी के वजह से उनके पुरे शरीर में दर्द हो रहा था और दर्द कम करने के लिए लेखक तरह तरह के नशे कर रहे थे ताकि उन्हें दर्द का एहशाश न हो । तो एक दिन क्या होता है की लेखक kubla khan के बारे में कुछ पढ़ रहे होते है और नशा करके जब वह सोते है, तो उन्हें एक बहुत ही खुबसुरत सपना आता है । लेखक जैसे ही अपनी नींद से जागते है तो वह जागते ही अपने सपने को शब्दों में लिखना शुरू कर देते है | जब भी हम कोई सपना देखते है तोह वह ज्यादा देर तक हमारे दिमाग में नहीं रहता है और धीरे-धीरे मिटने लगता है और लेखक नहीं चाहते थे थे की जो सपना उन्होंने देखा है, वो उनके दिमाग से निकल जाए । लेकिन इसी बिच लेखक का दोस्त आ जाता है और उसे परेसान कर देता है । इस वजह से लेखक अपना सपना भूल जाता है और कुछ लाइन्स ही लिख पाता है जिसे हम kubla khan के नाम से जानते है ।
Kubla Khan Summary
Xanadu में kubla khan ने एक बहुत ही आलिशान, खुबसुरत महल बनाने का आदेश दिया है । Xanadu एक काल्पनिक जगह का नाम है जहाँ पर Alph नाम की एक पवित्र नदी बहती है और ये नदी गुफाओ से होते हुए समुद्र में गिरती है । ये नदी इतनी बड़ी है की उसे कोई मनुष्य नाप नहीं सकता । यह नदी जहाँ सूरज डूबता है वहाँ तक जा रही है । लेखक आगे बताते है की वहाँ दस मिल तक फैली हुई एक उपजाऊ जमीन है जिसके चारो और दिवार और ईमारत बनाये गए है । ये जो जमीन की बात हो रही है इसी जमीन पर kubla khan ने महल बनाने का आदेश दिया है और इस दस मिल जमीन के बगीचे में टेढ़ी-मेढ़ी छोटी-छोटी नदियाँ बह रही है । इस बगीचे में खुबसुरत पौधे और फुल खिले हुए है । वहाँ के जंगल पहाड़ के जितने पुराने है और इस जंगल ने हरे भरे बगीचों को घेर रखा है । लेखक आगे बताते है पहाड़ो के बिच में दरार है जो की दिखने में काफी सुन्दर है और इस पहाड़ के आर पार देवदार का पेड़ लगे हुए है । ये खुबसुरत जगह पवित्र और जादुई है और इस जगह पर घटते हुए चाँद के निचे एक औरत अपने चाहने वाले के लिए रो रही है । उन दो पहाड़ो के बिच की जगह में पानी उबल रहा है और ऐसा लग रहा है की धरती लम्बी लम्बी साँस ले रही है और ये पानी रुक-रुक के निकल रहा था जेसे की मानो ओले गिर रहे हो ।इसी टेढ़ी-मेढ़ी चट्टानों के बिच में से पवित्र नदी भी निकल रही है और ये पवित्र नदी पाच मिल टेढ़ी-मेढ़ी जगह से होते हुए निकल रही है ।
Read Also - https://www.studylover.xyz/2021/01/A-Modest-Proposal-Summary-StudyLover.html#more
इन जंगल और घाटियों में से और ये फिर जा कर पहुचती है गुफाओ में और यह नदी शोर मचाते हुए समुद्र में मिल जाती है । इसी बिच kubla khan के पूर्वज भविश्वानी कर रहे है और उससे कह रहे है की ये आलिशान महल और इनमे आराम करना तुम्हारा मकसद नहीं है । तुम्हे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए । उस महल की परछाई लहरों के ऊपर तैर रही थी | उस महल में गुफाओ और नदियों की आवाज सुनाई दे रही है । ये सब कोई आम बात नहीं है बल्कि एक चमत्कार है । लेखक कहते है महल की जो छत है वो तो गरम है लेकिन निचे के जो कमरे है वो ठन्डे है । इस तरह से इस महल को बनाया गया है की न तो इस महल में ज्यादा ठण्ड लगती है और न ही ज्यादा गर्मी ।
लेखक आगे कहते है की उन्होंने अपने सपने में एक लड़की देखी जो की Abyssinian की रहने वाली है और वह लड़की अपने गाना बजने वाली यन्त्र के साथ गाना गातीहै और Mount Abora के बारे में बताती है | अब लेखक कहते है अगर वो आवाज और वही गाना वो मेहसूस कर ले तो वह kubla khan का ये महल हवा में बना देगा । अब आखरी में लेखक एक डरावने आदिमानव के बारे में बात करते है जो की काफी डरावना है ।
उसको देख कर लोग चिल्लाने लगते है । उसकी आँखे चमकती है और बाल लहराते है । यह आदिमानव इतना ज्यादा डरावना है की अगर किसी को इससे बचना है तो फिर उसको धार्मिक क्रिया करनी परेगी । ये क्रिया इस प्रकार है की उस आदिमानव के चारो और तीन बार गोल घेरा बनाना पड़ेगा । यहाँ पर यह साफ नहीं है की लेखक किसके बारे में बात कर रहे है । लेखक ने नशा किया था इस वजह से उन्होंने ऐसा सपना देखा ।

ConversionConversion EmoticonEmoticon