ये एक Sonnet है Sonnet 43 । Elizabeth Barret Browning ने ये कविता बहुत ही खुबसुरत तरीके से लिखा है । इन्होने ये कविता अपने पति Robert Browning के लिए लिखा है । Robert browning अपने मनोरंजक कहानी लिखने के लिए काफी प्रस्सिद थे । Victoria के सासन काल में ये दोनों जोड़ी सबसे अच्छी थी और इन दोनो में आपस में बहुत प्रेम था । इस कविता में Elizabeth अपने उन तरीको को बताती है जिनसे वो अपने आशिक को प्रेम करना चाहती है । वो अपने प्रेम करने के तरीको को बताती है | ऐसे लगता है जैसे उसका प्रेम अनन्त है और उसका प्रेम हर जगह पर मौजुद है । वो अपने पति को प्रेम करना चाहती है बिना किसी के दबाव के । वो अपने पति को दिन रात प्रेम करना चाहती है सूर्य की रौशनी में,मोमबत्ती की रौशनी में और वो ये भी कहती है की अगर इश्वर ने चाहा तो वो अपनी मृत्यु के बाद भी अपने पति को प्रेम करेगी ।
How Do I Love Thee Summary
ये एक Sonnet है । Sonnet 14 लाइन्स की होती है और इसे पढना बहुत आशान होता है । ये Elizabeth Browning की sonnet 43 है । लेखिका कहती है वो कैसे अपने पति को प्यार करे उसे तरीके गिनने दो । लेखिका अपने पति को गहराई,उचाई और लम्बाई तक प्यार करेगी । यहाँ पर लेखिका ये कहना चाहती है की उसका प्यार कही भी पहुच सकता है और उसकी आत्मा कही भी पहुँच सकती है । वो अपने दोनों हाथों को फैला कर दिखा रही है की उसका प्यार कही भी पहुँच सकता है ।
लेखिका आगे कहती है की वो अपने पति को हर समय और हर जहग में प्रेम करेगी चाहे दिन हो या रात हो । लेखिका पूरी तरह से आजाद हो कर अपने पति को प्रेम करेगी, वो अपने पति के ऊपर कोई भी दबाव नहीं डालेगी की वो भी उसे वापस प्यार करे । लेखिका कहती है जो कोई भी इस कविता को तो प्रसंसा करे । लेखिका अपने पति को पूरी और जोश के साथ प्रेम करने की बात कर रही है और जो भी बुरी घटना लेखिका के साथ हुई थी वो उस घटना को सोच कर उसपे गुस्सा होने के जगह अपने पति को प्रेम करने में करेगी । अपने बुरे वक़्त को भूल कर अपने आने वाले वक़्त के बारे में सोचेगी ।
लेखिका आगे कहती है की वो अपने सांसो से भी जादा प्रेम करेगी और सिर्फ ख़ुशी में ही नहीं दुख में भी और बुरे वक़्त में भी प्रेम करेगी । लेखिका अपने जिंदगी के हर पल अपने पति को प्रेम करेगी । अगर इश्वर ने चाहा तो मृत्यु के बाद भी सिर्फ अपने पति को ही प्रेम करेगी |यहाँ पर यह बात साफ़ नहीं है की आगे चल कर Elizabeth की मृत्यु होने वाली है या फिर उसके पति की ।

ConversionConversion EmoticonEmoticon