aae771c5352ddb5b03fc9904694dfc39d778ce6d A Letter to God Summary in Hindi | StudyLover ~ Study Lover

A Letter to God Summary in Hindi | StudyLover

दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे एस ब्लॉग पोस्ट में । मैंने एस पोस्ट में आपको  A Letter to God की Summary हिन्दी में बताई है । इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपको A Letter to God Summary अच्छें से समझ में आ जाएगी ।

A Letter to God Summary | StudyLover
A Letter to God Summary | StudyLover

A Letter to God Summary

एक छोटी सी पहाड़ी थी और उस पहाड़ी में एक घर था जहा पर एक लड़का रहता था । वह लड़का का नाम Lencho था और वह पेसे से किसान था । वह मकई की खेती करता था । वह चाहता था की उसके खेत को थोड़ी बारिश मिल जाये । उसके कथन के हिसाब से ही उस दिन बारिश हो गयी । Lencho बहुत खुश हुआ । लेकिन उसकी ख़ुशी थोड़ी ही देर में निराशा में बदल गयी । वह हलकी सी बारिश की बुँदे तूफान में बदल गयी. बारिस ने Lencho के खेत को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया ।

Lencho और उसका परिवार को बहुत ही निरासा हुई । पूरी रात lencho जगा रहा । lencho को इश्वर पर बहुत विश्वाश था . इसलिए उसने इश्वर से अपनी नस्टहए फसल के बदले में , पैसे के मांग की । इसलिए वह अगले रविवार के दिन post office गया और वहा इश्वर को पत्र लिखा .उसने उस पत्र में 100 Pesos की मांग की ताकि वह फिर से फसल लगा सके । उसने वह पत्र Mail से इश्वर को भेज दिया । Postoffice के एक कर्मचारी ने जब उस पत्र को देखा तोह वह हैरान हो कर हसने लगा । उसने वह पत्र अपने सीनियर को दिखाया . वह भी हसने लगा । लेकिन कुछ ही देर में उसे lencho पर दया आ गयी । उसने अपने सरे कर्मचारी से कुछ पैसो को मांग की और अपनी पगार का कुछ भाग उसने भी दिया । लेकिन यह सब करके भी , lencho के मांगे हुए पैसे से थोडा कम हो जमा हो सका । Post office के कर्मचारी 70 pesos ही जमा कर सके और lencho को भेज दिया , इश्वर के नाम से । lencho यह देखकर खुश तोह नहीं हुआ लेकिन वह गुस्सा जरुर हो गया । क्युकी उसे मांगे हुए पैसो से कम मिला था । उसने फिर से इश्वर को पत्र लिखा और बाकि बचे हुए पैसो की मांग की । परन्तु इस बार उसने लिखा की , हे इश्वर ,इस बार आप मुझे बचे हुए पैसे Mail के  द्वारा ना भेजे क्युकी post office वाले सब चोर है ।

दोस्तों में आशा करता हु आपको ये पढ़ कर अच्छा लगा होगा और आपको A Letter to God का Summary समझ में आ गया होगा ।

Previous
Next Post »
close